6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट, दिया आवेदन

किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव में पास पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

लखीसराय. किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव में पास पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. खगौर निवासी रंजीत यादव की पत्नी रानी देवी ने खगौर बिंद टोला के लोगों पर घर पर चढ़कर छेड़खानी करने एवं मारपीट का आरोप लगाया है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के बाद दो पक्षों के बीच गाली गलौज एवं मारपीट की घटना घटी है. पुलिस और ग्रामीणों के पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया है. इधर, किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है. जांच पड़ताल के बाद स्थिति को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.

आपसी विवाद में भाई के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के अरमा मौजा में पैतृक जमीन पर लगे फसल को ट्रैक्टर से जोतकर बर्बाद करने से मना करने पर सहोदर भाई के साथ मारपीट की गयी. घटना 28 नवंबर की है. मामले को लेकर टाल बंशीपुर गांव के स्व दुखी महतो के पुत्र रोहित कुमार के द्वारा माणिकपुर थाना में कांड संख्या 144/24 के तहत प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने सहोदर भाई नंदकुमार को आरोपित किया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पैतृक जमीन का भी बंटवारा नहीं हुआ है, फिर भी नंद कुमार खेत में लगे लहसुन एवं अन्य फसल को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर रहा था. मना करने पर शिकायतकर्ता एवं उसकी पुत्री के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें