बारात में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दूल्हे के भाई समेत तीन घायल

सामाजिक व प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मंदिर में करायी गयी शादी

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:10 PM

मारपीट की सूचना मिलने पर दूल्हा सहित बारात लौटा वापस

सामाजिक व प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मंदिर में करायी गयी शादी

बीरूपुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव की घटना

बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र से भानपुर गयी थी बारात

प्रतिनिधि, बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया के वार्ड नंबर 16 से बुधवार को प्रखंड के भानपुर गांव गये बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. जिसमें दूल्हे के भाई समेत तीन घायल है. सभी घायलों का इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में किया गया. घायल की पहचान नगर के वार्ड संख्या 16 निवासी अमित कुमार, संदीप कुमार, कुणाल कुमार के रूप में हुई. लड़ाई का कारण अलग-अलग बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 16 से भानपुर निवासी मनोज महतो के घर गये बारात को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरपुर में ठहराया गया था. विद्यालय में एक ओर दूसरे गांव से भानपुर आये बारात को ठहराया गया. जिसको लेकर कमरपुर व भानपुर के ग्रामीणों में गुस्सा था. गांव के किसी भी बारात के ठहराव के लिए विद्यालय परिसर नहीं दिया जाता था. बड़हिया से आने वाली बारात को मिली सुविधा को ग्रामीणों द्वारा प्राचार्य के भी बड़हिया निवासी होने रहने का कारण बताया गया. इस संबंध में भानपुर ग्रामीणों का कहना है कि बारात में शामिल कई लोग नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहे थे, जिससे विवाद और मारपीट हुआ. मारपीट से पूर्व बारात दुल्हन के घर पहुंच गयी थी. वरमाला के रस्म भी हो गये थे. बारातियों को जब भोजन मिलने वाला था, इस क्रम में ही हुए मारपीट से खिन्न दूल्हा समेत पूरी बारात वापस लौट गयी. हालांकि बाद में सामाजिक और प्रशासनिक प्रयास के बीच दुल्हन को बड़हिया के ही त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर में लाकर शादी की रस्म विधिवत पूरी की गयी. इस संबंध में बीरूपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आपस में उलझ कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, किसी भी पक्ष से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.

———————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version