सुंदरपुर बिंदटोली गांव में वर्चस्व की लड़ाई, गोली लगने से अधेड़ हुआ जख्मी
स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के समीप सुंदरपुर बिंद टोली में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर अपराधियों की बंदूकें गरजी. घटना गुरुवार शाम की है.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के समीप सुंदरपुर बिंद टोली में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर अपराधियों की बंदूकें गरजी. घटना गुरुवार शाम की है. सुंदरपुर बिंदटोली गांव के गुदरी बिंद का 50 वर्षीय पुत्र देवन बिंद गोली लगने से जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में चल रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद अपराधियों ने सुंदरपुर बिंदटोली गांव के स्व. हरखित बिंद के पुत्र मनोहर कुमार उर्फ अमन कुमार को हथियार का भय दिखा कर अपहरण कर लिया और अपने साथ दियारा लेकर चले गये. पुलिस दबिश के बाद अपराधियों ने अपहृत को महज कुछ ही घंटे के भीतर नंदपुर बूढ़ा बाबा स्थान के समीप मुक्त कर दिया.
पांच राउंड गोलीबारी की सूचना
अपहृत मनोहर कुमार उर्फ अमन कुमार ने बताया कि हथियार से लैस तीन की संख्या में अपराधियों ने गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे गांव में आकर लगभग पांच राउंड गोलीबारी की. एक गोली देवन बिंद को लगी. अपहृत युवक ने बताया कि जब अपराधी गोलीबारी कर लौट रहे थे तब वह गांव में सुरक्षा तटबंध के समीप मौजूद था. इस दौरान हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. तकरीबन छह घंटे बाद रात करीब 11 बजे बूढ़ानाथ मंदिर के समीप उसे मुक्त कर दिया गया.एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना के बाद मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव से पुलिस ने विशुन यादव के पुत्र पीयूष कुमार को घटना में संलिप्तता के शक के आधार पर हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिये गये युवक ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इधर, अपहृत मनोहर कुमार उर्फ अमन कुमार ने बताया कि घटना में नंदपुर गांव के दो सहोदर भाइयों की संलिप्तता है. जो अभी फरार हैं. इधर, अपहृत ने बताया कि अपराधियों द्वारा गोलीबारी क्यों किया गया. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन अपराधी पहले भी देवन बिंद को अपनी बंदूक का निशाना बन चुके हैं. यह सौभाग्य है कि उनकी जान बची है.
क्या कहते हैं प्रशिक्षु डीएसपी
सूर्यगढ़ा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर ने बताया कि मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है