Loading election data...

फसल चराने को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र के जखौर में मंगलवार को भैंस द्वारा फसल चर जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:55 PM
an image

बड़हिया. प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र के जखौर में मंगलवार को भैंस द्वारा फसल चर जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनो पक्षों की ओर से लगभग छह लोग जख्मी हो गये, जिसका इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी जखौर के बालसूंदर सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व जखौर के बड़ेलाल का भैंस रात में खुल कर जखौर के ही बालसुंदर सिंह के खेत का फसल खा गया था. सुबह में भैंस को जख्मी देखकर बड़ेलाल ने बालसुंदर सिंह पर भैंस को जख्मी कर देने की बात कही, जिसको लेकर वाद-विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट में बदल गयी. दोनो पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले. घटना में एक पक्ष के बालसुंदर सिंह एवं उसके चाचा विजय सिंह जख्मी हो गये.वहीं दूसरे पक्ष के लटरू सिंह एवं बड़ेलाल सहित चार आदमी जख्मी हो गया. सभी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया गया, जहां बालसुंदर सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया. घटना को लेकर जखौर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में बिरुपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, स्थिति अभी नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version