पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट, नौ लोगों पर प्राथमिकी
स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम सहोदर भाईयों के बीच मारपीट हुई.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम सहोदर भाईयों के बीच मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष द्वारा कुल 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामपुर गांव के रहने वाले स्व. गंगा सागर सिंह के पुत्र आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में रामपुर निवासी स्व. गंगासागर सिंह के पुत्र रौशन कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 11/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अपने सहोदर भाई राजीव कुमार, उसके दो पुत्र शिवसागर सिंह एवं प्रेम सागर, पत्नी लुसो देवी, स्व गोविंद सिंह के पुत्र अशोक सिंह, अशोक सिंह की पत्नी इंदू देवी, पुत्री निक्की कुमारी, नेहा कुमारी एवं अंशु कुमारी को नामजद किया गया है. आरोप है कि उक्त सभी लोग एवं एकमत होकर लोहे की रॉड से लैस होकर शिकायतकर्ता के घर में घुसकर मारपीट की तथा सोने की कानवाली, सिकड़ी आदि छीन लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है