पुलिस ने आठ लोगों को नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी प्रतिनिधि, बड़हिया (लखीसराय) : स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी के द्वारा असामाजिक लोगों के साथ हथियार व लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना में पिता, दो पुत्री सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में घायल खुटहा निवासी राजाराम सिंह के पुत्र मंटू सिंह ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही साधु सिंह, नारायण सिंह, बिशुनदेव सिंह सहित आठ लोगों को नामजद व 10 से 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बड़हिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. घटना के संबंध में मंटू सिंह ने बताया कि दो माह से नारायण सिंह, साधु सिंह व उनके लड़कों के द्वारा धमकी दिया जा रहा था. जो जमीन है वह जमीन हमें लिख दो नहीं तो जान से मार देंगे. मंगलवार की दोपहर जब वे घर खाना खाने पहुंचे, तभी उपरोक्त सभी नामजद लोग अज्ञात लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गया. मना करने पर सभी लोग हाथ में लाये लाठी डंडे व घर के आगे रखें ईंट से मारपीट करने लगा. मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया. इस बीच बीच-बचाव करने आये उनके भाई नवीन सिंह के साथ भी मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया व उनके दोनों पुत्री सोनम व रेशमी कुमारी के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान उनकी पुत्री के गले व उनके गले से चेन व 36 हजार नकद छीन लिया. हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद किसी तरह को मामले को शांत कराया गया. इसके बाद परिजनों के द्वारा सभी घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से नवीन सिंह को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय रेफर किया गया. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में दो युवती सहित चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया है. मामले में नामजद आठ लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस नामजद लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Advertisement
जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट, चार घायल
पुलिस ने आठ लोगों को नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement