रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बिल्लो गांव में खेत में पटवन को लेकर हुई आपसे दो भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. मामले में पांच लागों को एएसआई पंकज कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्व छोटन महतो के पुत्र सूबेदार महतो अपने खेत में लगी गेहूं के पटवन के लिए पाइप बिछा रहा था. उसी समय उसके भाई प्रकाश महतो ने कहा कि मेरे खेत में पाइप क्यों बिछाया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग मारपीट करने लगे. इसमें सूबेदार महतो एवं उसके दो पुत्र सोनू कुमार एवं मोनू कुमार के सिर में चोट आयी. वहीं प्रकाश महतो की पुत्री गुड़िया कुमारी व अवधेश कुमार घायल हो गया. प्रशासन को सूचना मिलने पर घायल व्यक्ति को पीएचसी रामगढ़ चौक लाया गया.
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि प्रथम पक्ष के प्रकाश महतो की पुत्री गुड़िया कुमारी ने आवेदन दिया है. द्वितीय पक्ष से सूबेदार महतो की पत्नी फूलों देवी ने आवेदन दिया है. दोनों तरफ से पांच व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इसमें प्रथम पक्ष के प्रकाश महतो के पुत्र अवधेश कुमार एवं स्व छोटन महतो के पुत्र प्रकाश महतो को गिरफ्तार किया गया है. वहीं द्वितीय पक्ष से सूबेदार महतो के पुत्र सोनू कुमार एवं मोनू कुमार स्व छोटन महतो के पुत्र सूबेदार महतो को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है