जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत पांच जख्मी
टाउन थाना क्षेत्र के बलुआ पर गांव में सोमवार देर रात दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है.
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बलुआ पर गांव में सोमवार देर रात दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष की महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. पीड़ित की पहचान 62 वर्षीय परशुराम पासवान व उनका 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं 18 वर्षीय पुत्री श्रद्धा कुमारी के रूप में की गयी है, जबकि दूसरे पक्ष के स्व. महावीर पासवान के 55 वर्षीय पुत्र भूषण पासवान एवं उनकी 50 वर्षीय पत्नी रामकली देवी के रूप में हुई है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. पीड़ितों की मानें तो टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्ष की स्थिति का जायजा लिया है. इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक हरदीप बगेड़िया के अनुसार मारपीट की घटना में घायल सभी की स्थिति गंभीर व सिर में गहरा जख्म है. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे घटनास्थल व सदर अस्पताल पहुंच घायलों से मामले की जानकारी ली है तथा उन्हें आवेदन देने के लिए कहा है, लेकिन मंगलवार की देर शाम तक दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है