Lakhisarai news : रेपुरा में दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन घायल

प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में खेत से छिम्मी तोड़ने को लेकर हुई विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:26 PM

बड़हिया. प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में खेत से छिम्मी तोड़ने को लेकर हुई विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचा गया. घायलों की पहचान रेपुरा निवासी गौरीशंकर साव के पुत्र रामजतन कुमार, गुलाब कुमार व राजू कुमार और गोवर्धन साहनी के पुत्र चिंटू कुमार, अशोक साहनी के पुत्र सुमित कुमार व लाल बिंद की पत्नी खुशबू देवी के रूप में हुई. इस संबंध में वीरुपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया मारपीट में हुए घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. आवश्यक छानबीन की जा रही है. फिलहाल किसी द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला समेत तीन घायल

लखीसराय. अमहरा थाना क्षेत्र के मोरमा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में उमेश यादव व उसके पुत्र महाबली यादव, उमेश यादव की पत्नी राजकुमारी देवी घायल हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस बल को सदर अस्पताल जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version