सहोदर भाई के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा
सहोदर भाई के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा
सूर्यगढ़ा. मानिकपुर ओपी क्षेत्र के टाल वंशीपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट में 57 वर्षीय अधेड़ राजकुमार महंतों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. घटना के दो दिन बाद रविवार को मृतक के पुत्र संजीव कुमार के लिखित बयान पर मानिकपुर थाने में कांड संख्या 31/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें मृतक के सहोदर भाई गिरीश महतो, उनकी पत्नी रूबी देवी, पुत्र रंजन कुमार, पुत्री काजल कुमारी एवं काजल कुमारी के पति सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी चीकू कुमार को नामजद किया गया है. मानिकपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. हत्या मामले का एक आरोपी रंजन कुमार किशोर है जिसकी उम्र 17 वर्ष है. पुलिस ने उसे भी न्यायालय में पेशी के लिए कोर्ट भेजा है.