तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत वसूला गया जुर्माना
कोटपा पदाधिकारी के द्वारा जिला पुलिस व रेल पुलिस के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर तंबाकू नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया गया.
अलग-अलग जगहों पर कोटपा के तहत चलाया गया अभियान
लखीसराय. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा एवं मुख्यालय डीएसपी के निर्देशानुसार कोटपा पदाधिकारी के द्वारा जिला पुलिस व रेल पुलिस के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर तंबाकू नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया गया. जिसके तहत शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेल खंड पर स्थित किऊल जंक्शन स्टेशन पर आरपीएफ के सहयोग से अभियान चलाया गया. तंबाकू नियंत्रण अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार लाल, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के सदस्य अरविंद कुमार राय के द्वारा आरपीएफ किऊल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया. जिसके अंतर्गत तंबाकू का सेवन कर थूकने वालों, प्लेटफार्म पर अन्यत्र यूरीन करने वालों के खिलाफ सख्ती की गयी. इसके तहत कुल छह व्यक्तियों को पकड़ा गया और कुल 900 रुपये जुर्माना वसूल किया. वहीं दूसरी ओर जिले के किऊल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत विभिन्न दुकानों पर छापामारी की गयी. किऊल थाना के सहयोग से अवर निरीक्षक बिंदेश्वरी पासवान के साथ वृंदावन एरिया एवं स्टेशन के पास तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्शन 6 ‘ए’ एवं 6’बी’ में कुल सात लोगों पर जुर्माना लगाया. जिसमें राजन कुमार, मिथुन कुमार, लालू कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार से दो-दो सौ रूपये, गणेश यादव से 90 रूपये, बजरंगी राम से 100 रूपये के साथ कुल 1190 रूपये का चालान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है