दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट के मामले में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

स्थानीय थाना क्षेत्र में दो अलग जगह मारपीट के मामले में कल 15 लोगों के खेल सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:49 PM
an image

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र में दो अलग जगह मारपीट के मामले में कल 15 लोगों के खेल सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रामपुर गांव में छह नवंबर की शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मामले को लेकर दोनों पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें दोनों ही पक्षों ने छह-छह लोगों को नामजद किया है. प्रथम पक्ष के स्व राजबल्लभ सिंह के पुत्र अजय कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 306/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें रामपुर गांव के रहने वाले शंभू सिंह एवं दो पुत्र संजीत कुमार उर्फ झावा कुमार तथा रंजीत कुमार उर्फ कुरा कुमार, पप्पू कुमार एवं उसके दो पुत्र अजीत कुमार उर्फ घोलटू कुमार तथा सुजीत कुमार और छोटे लाल को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी पक्ष के लोग शिकायतकर्ता की खिड़की में मवेशी बांधते थे. मना करने पर पिस्तौल से लैस होकर मारपीट की. सभी आरोपी आपराधिक छवि के हैं. इधर, दूसरे पक्ष के रामपुर निवासी शंभू सिंह के पुत्र संजीव कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 307/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्व गुजू सिंह के दो पुत्र विजय सिंह एवं अजय सिंह के अलावा विजय सिंह के दो पुत्र कौशल कुमार एवं मुन्ना कुमार तथा अजय सिंह के पुत्र राहुल कुमार वो कौशल कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी को नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर पिस्टल एवं लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट करने एवं फायरिंग करने, सोने की चेन छिनतई का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि विजय सिंह के पाइप से शिकायतकर्ता के जमीन पर मल मूत्र गिर रहा था, मना करने पर मारपीट की गयी. इधर, दूसरी घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बिंद टोली गांव की है. जहां दो नवंबर 2024 को कुछ लोगों ने सीताराम बिंद के घर पर आकर मारपीट की. मामले को लेकर सीताराम बिंद की पत्नी मंगली देवी के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 308/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गांव के ही विलास बिंद व उसके दो पुत्र मोहन बिंद तथा घंटुल बिंद को नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर लोहे के रॉड एवं लाठी से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version