14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीनगर इंग्लिश गांव में मारपीट मामले में 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर इंग्लिश गांव में विगत नौ जून को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर इंग्लिश गांव में विगत नौ जून को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मामले में एक पक्ष के स्व उमेश यादव के पुत्र सोगारथ यादव एवं दूसरे पक्ष के स्व भागीरथी यादव के पुत्र मनोज यादव एवं राजकुमार यादव के पुत्र राजू कुमार जख्मी हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा कल 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में प्रथम पक्ष के अलीनगर इंग्लिश निवासी सोगारथ यादव की पत्नी रेखा देवी लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 185/ 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कुणाल कुमार, राजकुमार यादव, रितेश यादव, मुरो यादव, संजीव यादव, अजीत यादव, जुगो यादव, राजू कुमार, मामू यादव आदि 10 लोगों पर मारपीट एवं जान मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है. इधर, दूसरे पक्ष के इसी गांव के भगवानी यादव के पुत्र मनोज यादव के लिखित आवेदन पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 186/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें सोगारथ यादव, उसकी पत्नी रेखा देवी, पुत्र दिलीप यादव, सहदेव यादव के पुत्र नंदू लाल यादव, नंदू लाल यादव की पत्नी टुंपा देवी, बोनू यादव के पुत्र पदारथ यादव, पदारथ यादव के पुत्र विकास कुमार, कुंदन कुमार एवं रुपेश कुमार आदि कुल नौ लोगों पर लोहे की रॉड, लाठी आदि मारपीट का आरोप लगाया गया है. उक्त लोगों ने एक भर का सोने का बजरंगबली का लॉकेट छीन लिया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें