गरीबनगर गांव में मारपीट मामले में 22 लोगों पर प्राथमिकी

प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के गरीबनगर गांव में रास्ता विवाद को लेकर सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:29 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के गरीबनगर गांव में रास्ता विवाद को लेकर सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा माणिकपुर थाना में कुल 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में प्रथम पक्ष के गरीबनगर निवासी महेश साव की पत्नी वंदना देवी के लिखित बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 73/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें इसी गांव के लक्ष्मी साव, उसकी पत्नी संतनमा देवी, पुत्र अवधेश साव, विदेशी साव उर्फ अजय साव, अकलेश्वर साव, अवधेश साव के दो पुत्र सचिन कुमार एवं नितिन कुमार, अवधेश साव की पत्नी रीता देवी, विदेशी साव उर्फ अजय साव की पत्नी अंजली देवी सहित कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा है कि सोमवार की शाम चार बजे वह अपनी जमीन पर गेट खोल रही थी, तभी अवधेश साव ने गेट खोलने से मना किया. इसके बाद आरोपी पक्ष के द्वारा लाठी, कुदाल, खंती, ईंट, लोहे के रॉड से लैस होकर मारपीट की गयी. विदेशी साव 35 हजार रुपये मूल्य के सोने की बाली छीनकर भाग गया. इधर, दूसरे पक्ष के अवधेश साव की पत्नी रीता देवी के लिखित बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 74/24 के तहत कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें महेश साव, वंदना देवी, तपेश्वर साव, चंदन साव, सीमा देवी, इंदु देवी, छोटू कुमार, खुशवंत साव, प्रियंका देवी, सुरेश साव, सुक्रांति देवी, मीनाक्षी कुमारी एवं दीपक कुमार को नामजद किया गया है. आरोपी पक्ष पर लाठी, पत्थर आदि से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके जाने के रास्ते में आरोपी पक्ष द्वारा जबरन रास्ता खोला जा रहा था, मना करने पर मारपीट की गयी. बता दें कि मारपीट में एक पक्ष 70 वर्षीय लक्ष्मी साव, उनके पुत्र 45 वर्षीय अवधेश साव, 35 वर्षीय अजय कुमार, अवधेश व का पुत्र 19 वर्षीय सचिन कुमार, 15 वर्षीय नितिन कुमार, लक्ष्मी साव की पत्नी 65 वर्षीय शांतनु देवी एवं अवधेश व की पत्नी 40 वर्षीय रीता देवी जख्मी हो गये. इधर, दूसरे पक्ष से स्व राजेंद्र साव के पुत्र चंदन साव, सुरेश साव, खुशवंत साव, महेश साव की पत्नी वंदना देवी एवं सीमा कुमारी जख्मी हो गये थे. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में इलाज किया गया. इसमें एक पक्ष के अवधेश साव एवं रीता देवी को तथा दूसरे पक्ष के चंदन साव एवं सुरेश साव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में रेफर किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version