सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत सीतारामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले में इसी गांव के रंजीत मंडल के पुत्र पंकज कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 173/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना 29 मई की है. मामले में शिकायतकर्ता ने अपने गोतिया मुनी मंडल के पुत्र विनोद मंडल उर्फ बौनू मंडल तथा विनोद मंडल के पुत्र छोटू कुमार को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने लोहे की खंती एवं रॉड से लैस होकर उनका दीवार तोड़ने लगा. मना करने पर मारपीट किया तथा गले से सोने की चकती छीन ली.
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
चानन. किऊल थाना की पुलिस ने शुक्रवार को रायकुंडी पचाम गांव से मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि रायकुंडी पचाम निवासी भूषण यादव को उसके गांव से गिरफ्तार कर लखीसराय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि भूषण यादव मारपीट मामले का आरोपी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है