विद्युत चोरी मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
विद्युत विभाग के टीम द्वारा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर एवं माणिकपुर थाना क्षेत्र के चकसिवगंज गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी.
सूर्यगढ़ा. विद्युत विभाग के टीम द्वारा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर एवं माणिकपुर थाना क्षेत्र के चकसिवगंज गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी. जिसमें पाया गया कि मोहम्मदपुर में चार तथा चकसिवगंज में एक उपभोक्ता द्वारा चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. इस संबंध में विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को सहायक अभियंता अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा दोनों जगहों पर छापेमारी की गयी. जिसमें मोहम्मदपुर गांव के मो जैनुल की पत्नी अफसाना खातून, मोहम्मद अफरोज आलम की पत्नी शेरा खातून, बदरुल हसन के पुत्र सदरूदीन, मो बदरुद्दीन के पुत्र मो. अल्ताफ के घर छापेमारी की. जहां उपरोक्त उपभोक्ताओं के द्वारा गलत तरीके से बिजली का उपयोग करते पाया गया. इधर, टीम द्वारा माणिकपुर थाना क्षेत्र के चकसिवगंज गांव में कन्हैया साव की पत्नी रेखा देवी के औद्योगिक परिसर में छापेमारी की गयी. जहां तीनों फेज के तार में मीटर से पहले कट प्वाइंट बनाकर चोरी से विद्युत प्रयोग किया जा रहा था. उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है