मारपीट मामले में दो पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में दोनों पक्षों द्वारा कुल नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना 27 सितंबर 2024 सुबह 9 बजे की है. मामले में एक पक्ष के रामाशीष सिंह के पुत्र पंपेश सिंह के द्वारा थाना में स्व नारायण सिंह के दो पुत्र गणेश सिंह एवं नवीन सिंह, नवीन सिंह के पुत्र गोपाल सिंह, गोपाल सिंह की पत्नी वंदना कुमारी तथा गणेश सिंह की पत्नी सुनीता देवी आदि लोगों को नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर पिस्तौल से लैस होकर गले में गमछा से फसरी लगाकर लाठी से मारपीट करने वह स्वर्ण भूषण की छिनतई का आरोप लगाया गया है. इधर, मामले को लेकर दूसरे पक्ष के नंदपुर निवासी स्व नारायण सिंह के पुत्र गणेश सिंह के द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें नंदपुर गांव के रामाशीष सिंह के दो पुत्रों पंपेश कुमार उर्फ राकेश कुमार एवं रंजीत कुमार, पंपेश कुमार की पत्नी मिन्नी देवी, वह रंजीत कुमार की पत्नी पुपल कुमारी आदि चार लोगों को नामजद किया गया है. आरोप लगाया गया है कि घर के बंटवारे को लेकर लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से लैस होकर मारपीट की गयी. और गले से सोने की चैन, ढोलना कान की बाली छीन ली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है