सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में कुछ लोगों ने विगत 22 जून को पिस्टल का भय दिखाकर इसी गांव के छोटन मंडल के पुत्र नीतीश कुमार के साथ मारपीट की थी. जिसे लेकर भवानीपुर गांव के स्व जागेश्वर महतो के तीन पुत्रों अमित कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार उर्फ अरविंद कुमार एवं अमन कुमार उर्फ अभय कुमार के अलावे बिंदेश्वरी महतो एवं उनके पुत्र शैलेंद्र कुमार तथा बिरजू महतो के पुत्र ब्रह्मदेव महतो को नामजद किया गया है. प्राथमिकी मुताबिक 22 जून की दोपहर नीतीश कुमार अपने बगीचे में बैठा था. तभी स्व जागेश्वर महतो के तीन पुत्रों ने उसके साथ हथियार से लैश होकर मारपीट किया और कहा एक लाख रुपये रंगदारी दो अन्यथा आम तोड़कर बेचने नहीं देंगे. पैकेट से 10 हजार रुपये कैश निकाल लिया. शैलेंद्र कुमार, बिंदेश्वरी महतो एवं ब्रह्मदेव महतो ने गोली मारने की धमकी दी. पिस्तौल के भय से ग्रामीणों ने विरोध नहीं किया. माणिकपुर
हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक जख्मी
सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आदुपुर गांव के समीप मंगलवार को एक हाइवा की बाइक से टक्कर हो गयी. हादसे में किऊल थाना क्षेत्र के इटहरी निवासी अरुण यादव का पुत्र सह बाइक चालक संदीप यादव जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा इमरजेंसी में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद हाइवा का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घायल बाइक चालक संदीप यादव पशु चिकित्सा का काम करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है