विद्युत चोरी मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी

विद्युत विभाग की टीम द्वारा माणिकपुर क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:00 PM

सूर्यगढ़ा. विद्युत विभाग की टीम द्वारा माणिकपुर क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी. मामले को लेकर कनीय अभियंता नीरज कुमार के द्वारा मानिकपुर थाने में कांड संख्या 106/24 के तहत आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें खांड़पर गांव में जागेश्वर मंडल की पत्नी प्रभा देवी, लक्ष्मीपुर गांव में रामदास महतो के पुत्र जागेश्वर महतो, दरबारी महतो के पुत्र जितेंद्र महतो, महादेव प्रसाद के पुत्र धनेश्वर प्रसाद वर्मा, मानिकपुर बकघरुवा स्थान में रामशरण महतो की पत्नी चंपा देवी, कोनीपार गांव में सिकंदर महतो की पत्नी सविता देवी शामिल हैं.

समकालीन अभियान के तहत तीन वारंटी गिरफ्तार

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इसमें नटटोली घोसैठ के मो. नूर के पुत्र मो. मुसहरू, राजपुर के लुखर राम के पुत्र शिबू राम तथा विजय राम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया. न्यायालय द्वारा तीनों के विरुद्ध वारंट जारी की गयी थी. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version