मारपीट मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

मारपीट मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 6:05 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट में दंपती एवं उसका पुत्र जख्मी हो गया. घटना 16 मई देर शाम आठ बजे की है. मामले को लेकर किशनपुर निवासी कामता साव के पुत्र गोपाल साव के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 155/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने अपने सहोदर भाई नकुल साह एवं उनके परिवार के छह लोगों को नामजद किया है. मामले में नकुल शाह के अलावे उसकी पत्नी सीमा देवी उर्फ टुनी देवी, पुत्र राकेश कुमार व कन्हैया कुमार, पुत्री स्वीटी कुमारी एवं खुशी कुमारी को नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर लोहे के रॉड से लैश होकर जान करने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 16 मई की देर शाम गोपाल साह पत्नी के साथ अपने घर में थे. तभी नकुल साह घर में घुसकर शिकायतकर्ता की पत्नी बबीता देवी के साथ छेड़खानी किया और कहा कि तुम सारे बाल बच्चे के साथ जहां काम करते हो चले जाओ नहीं तो परिवार सहित जान से मार देंगे. विरोध करने पर उक्त लोगों ने एकजुट होकर मारपीट किया और कहां की तुम लोग अपना घर और जमीन मेरे हवाले कर देते तो ऐसा नहीं होता. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version