कार व स्कूल बस की टक्कर में बस चालक पर प्राथमिकी दर्ज
निजी स्कूल बस एवं कार की टक्कर के मामले में कार के मालिक रामचंद्रपुर निवासी शशिकांत सिंह बड़हिया थाना में आवेदन देकर बस व बस चालक पर मामला दर्ज करवाया है.
बड़हिया. बीते शनिवार के दोपहर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर एनएच 80 स्थित बाबा ढाबा के समीप हुई निजी स्कूल बस एवं कार की टक्कर के मामले में कार के मालिक रामचंद्रपुर निवासी शशिकांत सिंह बड़हिया थाना में आवेदन देकर बस व बस चालक पर मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में शशिकांत सिंह ने कहा कि बीते शनिवार को उनके परिजन बेगूसराय के शाम्हो निवासी मनोज कुमार अपने पत्नी व पुत्र के साथ मुजफ्फरपुर से वापस आ रहे थे, इसी क्रम बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के समीप लखीसराय की ओर से आ स्कूल बस में कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार मनोज कुमार व उनके परिजन गंभीर घायल हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी को इलाज के लिए लखीसराय भिजवाया गया. घटना में कार चालक की लापरवाही से यह घटना घटी है. चालक के ऊपर कार्रवाई करने किया जाय. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है