19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारातियों के साथ मारपीट मामले में 50 से अधिक पर प्राथमिकी दर्ज

बारातियों के साथ मारपीट मामले में 50 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बड़हिया. बीरूपुर पुलिस ने भानपुर गांव में बारातियों के साथ मारपीट करने के मामले में दूल्हे के भाई के आवेदन पर भानपुर के पांच लोगों को नमाजद व 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 16 निवासी कैलाश मंडल के पुत्र छोटू कुमार ने बीरूपुर थाना आवेदन देकर मामला दर्ज कराया कि बीते 17 जुलाई बुधवार को बारात विलंब से भानपुर गांव गया था. जयमाला होने के बाद गाड़ी के पास जेवरात लेने आये तो वहां मौजूद कुछ व्यक्ति जानलेवा हमला करते हुए लोहे के रॉड से मारपीट कर गाड़ी में रखे दो लाख 90 हजार 566 रुपये के बनाये गये सोने के जवेरात व 65 हजार नगदी छीन ली. बीच-बचाव करने आया दूल्हा मोनू कुमार के साथ भी मारपीट की, मारपीट में कुछ व्यक्ति की पहचान की गयी. जिसमें भानपुर के ही शंकर महतो के पुत्र विक्रांत महतो, नवीन महतो सहित पांच लोग शामिल है. बाकी 50 से 60 अज्ञात व्यक्ति है. मारपीट की घटना में दूल्हा का भाई संदीप कुमार, छोटू कुमार सहित कई लोग घायल हुए थे. घायलों को सरकारी अस्पताल बड़हिया में भर्ती कराया गया था. इस संबंध में बीरूपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें