21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजनी की मौत मामले में मायके वालों ने दर्ज कराया हत्या का मामला

पति व सास समेत तीन लोगों को किया नामजद, मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिस

बड़हिया. ट्रेन से कटकर रजनी की आत्महत्या के मामले में उसकी मां उदमा देवी ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर रजनी के पति ओमप्रकाश व सास उषा देवी समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए बड़हिया थाने में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में कहा है कि 2014 में अपनी पुत्री रजनी देवी की शादी चुहरचक निवासी ओमप्रकाश के साथ लाखों रुपये का सोना-चांदी, बर्तन व घरेलू उपयोग की सारी सामग्री देकर की थी. बावजूद उसकी सास उषा देवी और पति ओमप्रकाश और पैसे व सोना-चांदी की लालच में उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया करते थे, लेकिन गांव समाज में अपनी इज्जत-प्रतिष्ठा एवं पुत्री का घर बसाने के लिए उषा देवी व पति ओमप्रकाश की सारी मांगें को पूरी करती रही. आवेदन में कहा गया कि ओमप्रकाश का किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा था. जिसका विरोध करने पर उनकी पुत्री रजनी देवी के साथ 20 मई की रात को सास एवं पति ने मिलकर मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर दी व घटना में साक्ष्य छिपाने के लिए बड़हिया कॉलेज गंगा घाट में जलाने जा रहा था. सूचना मिलने के बाद उनके पति अवधेश सिंह (रजनी के पिता) व उनके परिवार एवं गोतिया के सभी लोगों ने कॉलेज गंगा घाट पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था. जिसका पोस्टमार्टम भागलपुर कराया गया. हत्या में सभी नामजद लोग व कुछ अज्ञात लोगों के साथ यह षडयंत्र कर उनकी बेटी की हत्या की गयी है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन परिजनों के द्वारा दिया गया है, मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें