धान गबन को लेकर वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धोरैया संजीव कुमार साह ने अहिरो पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं प्रबंध कारिणी सदस्यों के विरुद्ध धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:13 PM

धोरैया. अधिप्राप्ति किये गये धान का गबन तथा सरकारी राशि के दुरुपयोग करने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धोरैया संजीव कुमार साह ने अहिरो पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं प्रबंध कारिणी सदस्यों के विरुद्ध धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें अहिरो निवासी पैक्स अध्यक्ष साकेत कुमार मंडल, प्रबंधक अक्षय कुमार मंडल, प्रबंधकारिणी सदस्य होलिका देवी, धर्मेंद्र कुमार, भगवान मंडल, श्रवण मंडल, प्राणमोहन मंडल, शीला देवी के अलावा जगनकित्ता गांव निवासी अरविंद यादव एवं पुरैनियां गांव निवासी चांदनी कुमारी सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023 – 24 अंतर्गत 52 किसानों के द्वारा 3439 क्विंटल धान खरीद की गयी, जिसका समतुल्य सीएमआर 2361.90 क्विंटल होता है. 14 सितंबर तक 1740 क्विंटल सीएमआर एसएफसी बांका को आपूर्ति किया गया, 621.90 क्विंटल सीएमआर एसएससी बांका को एवं 1324 क्विंटल धान सम्बध मिलर को आपूर्ति करना बाकी रह गया. कहा है कि अहिरो पैक्स के निजी गोदाम का उनके द्वारा 14 सितंबर को भौतिक स्थलीय निरीक्षण किया गया, तो गोदाम में किसी भी प्रकार का धान नहीं पाया गया. विभागीय पोर्टल के अनुसार 1324 क्विंटल धान समिति के गोदाम में रहना चाहिए था, जो नहीं पाया गया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version