लखीसराय. जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में एक विधवा ने अपने साथ मारपीट करने, सोने की चेन छीनने एवं बेटे को जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चचेरे देवर व देवरानी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी स्व मनोज की विधवा विभा सिन्हा ने अपने ही गांव के परीक्षित सिंह के पुत्र पवन कुमार एवं उनकी पत्नी रेशम कुमारी के खिलाफ थाना में एक आवेदन दिया है. कहा है कि दोनों ने उनके घर के दरवाजा को धकेल कर अंदर प्रवेश किया. गाली-गलौज रोज व अभद्रता करते जमीन पर पटक दिया. हल्ला करने पर पड़ोसी हर्षराज उनके घर पहुंचे, तो दोनों ने कुदाल व खंती से उसके घर का शीशा व पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद पिस्तौल सटाकर एक भर सोने की चेन छीन ली. साथ ही खेत का पट्टा दूसरे को देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि पूर्व में पवन ने खेत लिख देने के नाम पर उनके पुत्र से ढाई लाख रुपये लिये थे. लेकिन अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं की. ना ही पैसे वापस किये हैं. विधवा ने पवन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा कांड संख्या 13/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं. मारपीट की गयी है. आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. —————– 15 लीटर विदेशी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने मानो गांव स्थित मुस्कान लाइन होटल के पास से 15 लीटर विदेशी शराब व एक यामाहा बाइक जब्त की है. मामले को लेकर एसआई नरेंद्र राय के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में बाइक के मालिक एवं दो अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम संध्या गश्ती के दौरान पुलिस जब मानो गांव मुस्कान लाइन होटल के पास पहुंची, तो वहां पूर्व से मौजूद बाइक सवार दो लोग पुलिस को देखते ही प्लास्टिक बोरा नीचे फेंक कर, बाइक छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने जब बोरे की तलाशी ली तो उसमें मैकडॉवेल नंबर वन डीलक्स व्हिस्की 375 एमएल की 30 बोतल तथा रॉयल चैलेंज फिनेस्ट प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल की 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने घटनास्थल से यामाहा कंपनी की बीआर 01 ई एन/4816 नंबर की बाइक भी जब्त कर ली.
BREAKING NEWS
Advertisement
मारपीट, छिनतई व पैसा लेकर नहीं लौटाने की प्राथमिकी दर्ज
अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement