सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
विद्युत विभाग की टीम ने पुराना सलेमपुर गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ की छापेमारी
सूर्यगढ़ा. विद्युत विभाग की टीम ने 22 मई को पुराना सलेमपुर गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी. इस दौरान टीम ने कुल सात लोगों को विद्युत चोरी मामले में दोषी पाया. मामले को लेकर कनीय अभियंता विद्युत प्रशाखा सूर्यगढ़ा नीरज कुमार ने मानिकपुर थाने में कांड संख्या 41/24 दर्ज कराया है. टीम सबसे पहले पुराना सलेमपुर गांव में रामबालक यादव के पुत्र भोला यादव के घर छापेमारी करने पहुंची. यहां 16 हजार 464 रुपये बकाया होने की वजह से उपभोक्ता का विद्युत संबंध हटा दिया गया था. बावजूद इसके उपभोक्ता के द्वारा एलटी लाइन में टोक फंसाकर चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. वहीं टीम ने सलेमपुर गांव में जटाधारी गोप के पुत्र सुरेश कुमार के घर छापेमारी की, जहां उपभोक्ता द्वारा मीटर से बाइपास कर एलटी लाइन से विद्युत प्रयोग किया जा रहा था. पुराना सलेमपुर गांव में बजरंगी यादव के पुत्र हरेराम यादव के घर छापेमारी की गयी. जहां सात हजार 196 रुपये बकाया राशि होने की वजह से उपभोक्ता का विद्युत संबंध हटा दिया गया था. बावजूद इसके उपभोक्ता द्वारा एलटी लाइन में टोका फंसाकर चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. वहीं टीम ने पुराना सलेमपुर गांव में बजरंगी यादव के पुत्र शंकर यादव के घर छापेमारी करने पहुंची. जहां सात हजार 389 रुपये बकाया होने की वजह से उपभोक्ता का विद्युत संबंध हटा दिया गया था. बावजूद उपभोक्ता द्वारा एलटी लाइन में टोका फंसा कर चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. वहीं पुराना सलेमपुर गांव में महावीर यादव के पुत्र वकील यादव के घर छापेमारी करने पर उपभोक्ता द्वारा मीटर से बाइपास कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. पुराना सलेमपुर गांव में ही गंगा यादव के पुत्र रामबरन यादव के घर छापेमारी करने पहुंची जहां उपभोक्ता द्वारा मीटर से बाइपास कर चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. अंत में टीम पुराना सलेमपुर में ही रामपाल यादव के पुत्र सुरेश यादव के घर छापेमारी करने पहुंची. यहां बिना किसी वैध कनेक्शन के एलटी लाइन में टोक फंसा कर चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है