नााबालिग के साथ छेड़खानी के आरोप में किराना दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज
कवैया थाना क्षेत्र के एक वार्ड में किराना दुकानदार द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है
लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के एक वार्ड में किराना दुकानदार द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसको लेकर लेकर पीड़ित परिवार द्वारा आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार किराना दुकानदार ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के पुत्र अरुण यादव जो अपने ही मकान में दुकान चलाता है, शुक्रवार की देर शाम एक 11 वर्षीया बच्ची उसके दुकान में कुछ सामग्री खरीदने के लिए गयी, तो बच्ची को अकेला देख दुकानदार ने उसके साथ छेड़खानी की, जिसकी शिकायत बच्ची ने अपने परिजन से की. वहीं परिजन व मोहल्ले के ही अन्य लोग मिलकर दुकानदार अरुण यादव को पकड़कर जमकर कर धुनाई कर दी तथा इसकी सूचना थाना में दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे, तबतक दुकानदार किसी तरह खुद को लोगों के चंगुल से छूटकर वहां से भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दुकानदार द्वारा इसके पूर्व कई बच्चियों के साथ इस तरह की घटना की जा चुकी है, जिसे स्थानीय स्तर पर ही सुलह करा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है