विवाहिता की संदेहास्पद अवस्था में मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज, आरोपित ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में 25 वर्षीया विवाहिता नीतू कुमारी की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 6:27 PM
an image

कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में गुरुवार की शाम 25 वर्षीया विवाहिता नीतू कुमारी की हुई थी संदेहास्पद अवस्था में मौत,

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा, प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में 25 वर्षीया विवाहिता नीतू कुमारी की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. गुरुवार की शाम घर के कमरे में फंदे से लटकता उसका शव बरामद हुआ. शुक्रवार को पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, मामले को लेकर नवादा जिला के काशीचक निवासी स्व लखन महतो के पुत्र सह मृतका के पिता जागेश्वर महतो द्वारा कजरा थाना में कांड 94/24 दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें सात लोगों को नामजद किया गया है. मामले में मृतका के पति गुड्डू कुमार के अलावा ससुर सनोज मोदी, सास इंदु देवी, देवर रौशन कुमार व दिलखुश कुमार, बेगूसराय जिले के बलिया निवासी सुनील कुमार की पत्नी सह ननद सरस्वती देवी, अरमा गांव के अजय कुमार की पत्नी शिवानी कुमारी आदि को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक उक्त लोगों द्वारा नीतू कुमारी की हत्या की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि नीतू कुमारी की शादी वर्ष 2018 में गुड्डू कुमार के साथ हुई. दहेज में 3.5 लाख रुपये दिया गया था. मृतका को दो पुत्र है. शादी के बाद से ही विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जा रहा था. प्राथमिकी में कहा गया है कि मरने से पहले नीतू कुमारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली है. जिसमें दहेज के कारण उसे प्रताड़ित किये जाने की बात कही गयी है. उसमें रौशन कुमार के अवैध संबंध की चर्चा है. जिसे मृतका नीतू ने देख लिया था. वहीं पुलिस ने हत्या मामले में मृतका के ससुर सनोज मोदी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version