14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पराली जलाने वाले किसानों पर होगी एफआइआर दर्ज, वसूला जायेगा जुर्माना

प्रखंड अंतर्गत ई-कृषि भवन रामगढ़ चौक में प्रखंडस्तरीय रबी कर्मशाला सह एक दिवसीय प्रशिक्षण महा अभियान का शुभारंभ किया गया.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ई-कृषि भवन रामगढ़ चौक में प्रखंडस्तरीय रबी कर्मशाला सह एक दिवसीय प्रशिक्षण महा अभियान का शुभारंभ कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधीर चंद्र चौधरी, सुनील कुमार एवं कृषि समन्वयक जितेंद्र मिश्रा, चंद्रभूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को जहां कृषि संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ ही बीज उपचार की विधि पर भी प्रकाश डाला गया. पराली प्रबंधन के तहत बताया गया कि डीकंपोज दवा का छिड़काव कर खेत में पराली इकट्ठा कर गड्ढे में खाद बनाने एवं गांठ बनाकर जानवर के चारा के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक चंद्रभूषण कुमार ने स्पष्ट तौर पर बताया कि इस बार अगर कोई भी किसान खेत में पराली जलायेंगे, तो उनके ऊपर फिर दर्ज की जायेगी. इसके साथ ही पांच हजार से 30 हजार तक जुर्माना भी वसूला जायेगा. इस पर सरकार का स्पष्ट निर्देश है बिहार में बदलते जलवायु परिवर्तन एवं वातावरण में शुद्धता बरकरार रखने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. वहीं कृषि संवेग जितेंद्र मिश्रा द्वारा रबी फसल की बुआई के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं राइजोबियम कल्चर के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर एटीएम प्रीति कुमारी, किसान सलाहकार अजय कुमार, वरुण सिंह, मदन पासवान, अरुण कुमार, संजय चौधरी, रंजीत कुमार एवं दर्जनों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें