झोपड़ी में लगी आग, 23 पशुओं की जलकर मौत
झोपड़ी में लगी आग, 23 पशुओं की जलकर मौत
ड़हिया. वीरूपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी. इससे अंदर बंधे 22 बकरी व एक गाय की जलकर मौत हो गयी. घटना बुधवार देर रात की है. जब गांव वालों ने झोपड़ी में आग लगी देखी तो शोर मचाने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेज थी. आग लगी घटना का सूचना दमकल को दिया गया, लेकिन जब तक दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाता तब तक झोपड़ी के अंदर बंधे पाली निवासी कृष्णचंद्र महतो के एक गाय, अवधेश महतो के सात बकरी, रूबी देवी का तीन बकरी, विभा देवी का छह बकरी एवं धर्मवेद्र रजक का छह बकरी जल कर मर गयी. इस घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद पशु चिकित्सक डॉ सतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली और जांच के आदेश दिये. घटना में लाखों की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है