आग से फसलों की सुरक्षा करने के लिए किसानों को बताये गये तरीके
ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव में बिहार अग्निशमन दल ने अग्निकांड से बचाव के लिए लोगों को आवश्यक निर्देशित पंप लेट देकर जागरूक किया.
मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव में बिहार अग्निशमन दल ने अग्निकांड से बचाव के लिए लोगों को आवश्यक निर्देशित पंप लेट देकर जागरूक किया. ज्ञात हो कि बीते 17 जून को भिड़हा गांव के वार्ड संख्या चार में राजकुमार साव पेसर ठाकुर साव के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. इसे लेकर बिहार अग्नि शमन दल ने स्थानीय स्तर पर लोगों को आग से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां के लिए चिन्हित बिंदुओं को पर्ची के द्वारा लोगों में बांटकर जागरूक किया गया. जागरूकता में फसल कटने तक खेतों में बोरिंग की तैयारी रखना, बांस के खंभे द्वारा बिजली के नंगे तार खेतों में नहीं रखना, खेतों के आसपास पूजा या हवन न करना, खेतों के आसपास बीड़ी-सिगरेट ना पीना, फसलों के आसपास खेतों में थ्रेसिंग ना करना आदि कुल 15 बिंदुओं को लेकर पुरुष व महिला किसानों को जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है