सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी

स्थानीय सदर अस्पताल में शनिवार को एक बार फिर से शॉट सर्किट से आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 6:56 PM

लखीसराय. स्थानीय सदर अस्पताल में शनिवार को एक बार फिर से शॉट सर्किट से आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों व अग्निशमन दस्ते के द्वारा काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि सौ शैय्या वाले सदर अस्पताल में शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगते ही सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज के साथ विभिन्न वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने संबंधित वार्ड से बाहर की ओर भागने लगे. आग से बचाव के लिए सदर अस्पताल में लगाये गये अग्निशमन यंत्र से बिजली सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की टीम भी पहुंच आग पर काबू पाने में सहयोग की. बताया जा रहा है कि आग दवा काउंटर के पास जहां काफी संख्या में महिला पुरुष मरीज अलग-अलग पंक्ति में दवा के लिए खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे उसी के निकट पाया के पास से गुजर रहे बिजली तार में लगा. उक्त जगह पर काफी मात्रा में एक साथ गुजर रहे तार में आग के दौरान फटाफट आवाज आने से स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज पूरी तरह दहशत में आ गये. लगभग दो से चार मिनट तक अस्पताल में अफरा तफरी की स्थिति मची रही. न्यूज कवरेज के लिए सदर अस्पताल में मौजूद मीडिया कर्मी व आई ओपीडी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी हेमंत कुमार ने धैर्य व साहस का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया. यहां बता दें कि महज आठ दिन के अंतराल में शॉर्ट सर्किट से सदर अस्पताल में आग की तीसरी घटना से स्वास्थ्य कर्मी दहशत में है. जिसके बाद सदर अस्पताल के वायरिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे. आग लगने की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे अग्निशमन कर्मी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व सदर अस्पताल प्रबंधन से बिजली विभाग से सदर अस्पताल के बिजली का ऑडिट कराने का निर्देश दिया. ज्ञात हो एक दिन पूर्व शुक्रवार को ही अग्निशमन विभाग सदर अस्पताल में आग पर काबू पाने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण दिया था. ज्ञात हो इसके एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार की रात को एसएनसीयू वार्ड के छत पर एवं दो दिन पूर्व गुरुवार को टीकाकरण काउंटर के निकट शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version