16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल शांति के एक कमरे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

शहर बाजार समिति भीड़भाड़ वाली जगह पर शनिवार को एक होटल के दूसरे तल्ला के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

लखीसराय. शहर बाजार समिति भीड़भाड़ वाली जगह पर शनिवार को एक होटल के दूसरे तल्ला के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि कमरे में किसी के नहीं रहने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग को सूचना देने पर तीन अग्निशमन वाहन से मौके पर पहुंचकर कर्मियों ने आग पर काबू पाया है. हालांकि भीड़ वाली जगह होने के कारण मोहल्ले के अन्य घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के पूर्वाह्न नौ बजे बाजार समिति के एक होटल के दूसरे तल्ले के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिसके कारण पूरे रूम में आग फैल गयी. रूम में रखे गद्दा, तोशक, पलंग एवं उन फर्नीचर का सामान पर्दा आदि जलकर राख हो गया, वहीं कमरे में लगा ऐसी भी जल गया. सबसे पहले होटल कर्मियों को पता चला फिर मैनेजर ने आनन-फानन में अग्निशमन को फोन किया. अग्निशमन के विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग एक ही कमरे तक सिमट कर रह गया, अन्य कमरों तक आग नहीं पहुंच सकी.

शहर के होटलों में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

शहर के बड़े होटलों में कभी भी कोई हादसा हो सकता है. कई होटल मालिक द्वारा अग्निशामक से एनओसी प्राप्त नहीं किया है. होटल मालिक के द्वारा होटल में अग्नि से बचने के लिए किसी तरह का समुचित व्यवस्था नहीं किया है. इससे जाहिर होता है कि होटल में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताते हुए कहा है कि होटल मालिक के द्वारा सुरक्षा अग्नि फायर ऑडिट दिया गया है, लेकिन व्यवस्था नहीं रहने के कारण होटल में आग लगी की घटना से लोगों की जान जा सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे होटल मालिक पर कार्रवाई होनी चाहिए जिनके पास एनओसी प्राप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें