रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना ब्लॉक पथ में स्थित दुरडीह ग्राम निवासी बिरंची यादव के पुत्र सुनील यादव के मकान में स्थित किराना दुकान में अचानक रात्रि में आग लग जाने से दुकान में रखा सभी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. दुकानदार सह रामगढ़ चौक निवासी अरुण मोदी के पुत्र मिथुन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति बीते शुक्रवार की रात्रि 10:30 बजे दुकान बंद कर बाहर लगा बिजली कटिंग के लिए एमसीबी से पूरे नीचे के हॉल की बिजली कनेक्शन काटकर चला गया. अचानक रात्रि के तीन बजे सुबह में दौड़ने वाले कुछ युवक उनके घर पर पहुंचकर बताया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है, तुरंत पूरे परिवार व उक्त युवकों के साथ दुकान पर पहुंचे तो दुकान अंदर से पूरी तरह से लहर रहा था व शटर पूरा लाल हो चुका था, तुरंत रामगढ़ चौक थाना में अग्निशमन को इसकी सूचना दी गयी. अग्निशमन वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी प्रकार का सामान जलकर राख हो गया था, जिसे लेकर रामगढ़ चौक थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. उन्होंने बताया कि दुकान में तीन लाख नकद काउंटर में रखा हुआ था, जिसे सुबह व्यापारियों को देना था. वह जल गया व 17 लाख रुपये की सामग्री दुकान के अंदर थी, सभी जल गये, इससे पूर्व भी उनके दुकान के आगे लगा धूप एवं बरसात से बचाव के लिए तिरपाल की दो बार चोरी हुई थी. उन्हें लगता है शरारती लोगों के द्वारा इस बार उनके दुकान में आग लगाकर उन्हें काफी क्षति पहुंचायी गयी है. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि दुकानदार के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है