धान के पुंज में लगी आग, छह बीघा की फसल जली
हलसी प्रखंड के हरेवा गांव में शुक्रवार अहले सुबह की घटना
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर पंचायत के हरेवा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह धान के पुंज में आग लग गयी. आग लगने से धान का पुंज फसल सहित जल गया. वहीं मौके पर मौजूद जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन मुन्नी ने बताया कि हरेवा गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र रामाशीष महतो का हलसी गेरुआ पुरसंडा मुख्य सड़क हरेवा छिलका के किनारे खलिहान में धान का पुंज लगा हुआ था. इसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे पुंज जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि सेठना गांव के बच्चे प्रतिदिन के भांति शुक्रवार की सुबह कोचिंग के लिए स्कूल जा रहे थे, तो पुंज में आग लगी देखकर शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आसपास मौजूद सबमर्सिबल को चालू कर आग बुझाने में सफलता पायी. मौके पर उपस्थित पीड़ित किसान रामाशीष महतो ने बताया कि छह बीघा खेत का धान लगा पुंज रखा हुआ था. इसमें आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. पीड़ित ने बताया कि अपनी जमीन नहीं है, गांव के ही दूसरे किसानों की जमीन बटाई लेकर खेती-बाड़ी करते हैं.
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन व पुलिस बल को भेजा गया. इन लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. किसान ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है