बिजली की शाॅर्ट सर्किट से लगी आग
बिजली की शाॅर्ट सर्किट से लगी आग
By Prabhat Khabar News Desk |
June 17, 2024 11:56 PM
बिजली की शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान जल कर राख
ताजपुर पंचायत के भिड़हा वार्ड संख्या 4 की है घटना
सूचना पर सूर्यगढ़ा से दमकल आकर आग पर पाया काबू
फोटो संख्या 02- आग बुझाने आयी दमकल और ग्रामीणों की भीड़.
प्रतिनिधि, मेदनीचौकी
सोमवार को मेदनीचौकी के ताजपुर पंचायत अंतर्गत भिड़हा गांव के वार्ड संख्या 4 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण घर का सामान, अनाज, कपड़ा, चौकी, बक्सा, घरेलू सामान आदि लगभग एक लाख मूल्य का संपत्ति जल कर राख हो गया. आग ठाकुर साव के पुत्र राजकुमार साव के घर में लगी. राजकुमार साव की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि हम घर निर्माण में मजदूरी करने गये थे. वहीं जानकारी मिली कि उसके घर में आग लग गया है, वहां से जब तक घर आयी तबतक घर का सबकुछ जल कर राख हो गया था. घर में कुछ भी नहीं बचा है. खाने का भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों की आग की घटना को सुनकर भीड़ लग गयी. स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर दो दमकल सूर्यगढ़ा व पीरीबाजार से तथा मेदनीचौकी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया. बताया गया कि आग दूसरी मंजिल पर लगा था. वहां मकई का डांट जलावन के लिए रखा हुआ था. बिजली के शाॅर्ट सर्किट से जलावन में आग पकड़ लिया और पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर के अंदर सारा सामान जल गया. हालांकि आग पर काबू पाने लिया गया, जिससे दूसरे के घर तक आग नहीं पहुंच पाया. घर वाले पीड़ित मजदूर परिवार है, आंख से भी दिव्यांग है. वहीं पति भी मंद बुद्धि का है. आग की घटना से रो-रोकर पीड़ित महिला का बुरा हाल हो गया. अभी खाने के लिए उसके घर में कुछ नहीं बचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है