आपसी विवाद में दो युवकों के बीच हुई गोलीबारी, दोनों घायल

रामचंद्रपुर गांव में रविवार की देर रात गोलीबारी से थर्रा उठा. रामचंद्रपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:36 PM
an image

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र का रामचंद्रपुर गांव में रविवार की देर रात गोलीबारी से थर्रा उठा. रामचंद्रपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है. एसपी पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष के गोली चलाने वाले एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है. जिसका इलाज चल रहा है. एसपी ने बताया कि करीब 13 राउंड गोली चलने की सूचना है. दोनों पक्ष के बीच पूर्व से ही विवाद था. घटना में रामचंद्रपुर गांव के परमेश्वरी सिंह के पुत्र प्रेम कुमार को तथा दूसरे पक्ष के इसी गांव के रहने वाले पोपल कुमार को गोली लगी है. प्रेम कुमार का बेगूसराय में तथा पोपल कुमार का लखीसराय स्थित निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के एक मामले में पोपल कुमार गवाह है. उक्त मामले को लेकर उसका प्रेम कुमार से तनाव चल रहा है. दोनों का घर करीब 50 गज की दूरी पर है. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आपसी विवाद को लेकर रविवार की रात दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों को गोली लगी है. घटना के बाद दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. 13 राउंड गोली चलने की जानकारी मिली है.

-पंकज कुमार, एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version