Bihar News: लखीसराय के किऊल में अपराधी बेखौफ, जलेबी खरीदने जा रहे इंटर के छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर

लखीसराय में गणतंत्र दिवस के दिन अपराधी बेखौफ दिखे. किऊल थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी के पास एक इंटर के छात्र को बाइक सवार अपराधियों ने उस समय गोली मारी जब वो जिलेबी लेने बाजार निकला था. युवक जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 6:52 PM

किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी सह आईओडब्लू कार्यालय के समीप बुधवार की सुबह एक 18 वर्षीय युवक को जान मारने की नियत से बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि गोली युवक के बांह व पेट में लगी है. जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जख्मी की हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह इंटर का छात्र सह किऊल धर्मशाला मुहल्ले का निवासी स्व. मंटू राम का पुत्र 18 वर्षीय सुमित कुमार अपने घर से बाइक के द्वारा जिलेबी लाने के लिए खगौर जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये दो की संख्या में अपराधियों ने किऊल रेलवे कॉलोनी स्थित आईओडब्लू कार्यालय के समीप जान मारने की नियत से उसपर गोलियां चला दी, जो उसके बांह व पेट में जा लगी.

गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाने का काम किया. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से जख्मी का ग्लैमर बाइक बरामद किया गया है.

Also Read: Bihar: लखीसराय में झंडोत्तोलन के दौरान मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थक भिड़े, रोड़ेबाजी में पांच जख्मी

थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों या युवक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version