हुसैना गांव में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी, चार राउंड गोली चलने की सूचना

हुसैना गांव में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 6:41 PM

हुसैना गांव में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी, चार राउंड गोली चलने की सूचना

सूचना के बाद मेदनीचौकी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की ली जानकारी

बुधवार की रात वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी

किसी भी पक्ष ने थाने में नहीं दिया आवेदन

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा

प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की सूचना है. घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चार राउंड गोली चलायी गयी. सूचना के तुरंत बाद में मेदनी चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गयी की दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की नौबत आ गयी. मेदनी चौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया की आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की जानकारी मिली है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि चार राउंड गोली चलायी गयी है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

———————————————–

नशे की हालत में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मानिकपुर थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव से नशे की हालत में दो युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस के मामले में लक्ष्मीपुर गांव के युगल मिश्रा के पुत्र विकास कुमार मिश्रा व इसी गांव के विनोद साव के पुत्र चंदन कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसआइ पप्पू पासवान के लिखित बयान पर माणिकपुर थाने में कांड संख्या 38/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. गुरुवार को पुलिस ने दोनों शराबी को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया.

———————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version