पहले दिन की इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को पहले दिन की इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस बार जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को पहले दिन की इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस बार जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां केंद्राधीक्षक शैल वाला ने बताया कि उक्त केंद्र पर पहली पाली में इंटर साइंस बायोलॉजी की परीक्षा में कल 635 में से 630 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा में मात्र दो परीक्षार्थी थे. दोनों परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. इधर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा परीक्षा केंद्र में केंद्रधीक्षक संजय कुमार सिंह की देखरेख में पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 535 में से 524 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. यहां दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 17 परीक्षार्थी में से 16 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस केंद्र पर दोनों पाली की परीक्षा में कुल 12 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इधर, जनता उच्च विद्यालय अलीनगर परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक शंकर कुमार की देखरेख में प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 480 परीक्षार्थी में से 476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. उक्त परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 11 परीक्षार्थी में से सभी 11 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
चानन के एक परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई इंटर की परीक्षा
चानन. प्रखंड के प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में छात्राओं के लिए इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां शनिवार को कड़ी सुरक्षा व कदाचार मुक्त परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा दो पालियों में ली गयी. पहली पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 347 छात्रा उपस्थित रहीं तथा तीन छात्राएं उपस्थित रहीं. जबकि दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली गयी, जिसमें 11 छात्राएं उपस्थित एवं एक छात्रा अनुपस्थित रहीं. केंद्राधीक्षक हिमांशु शेखर ने बताया की शनिवार को सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई. पहली पाली में जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा ली गयी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से अर्थशास्त्र की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी भी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है