शिवम एकादश ने 71 रन से मैच जीत कर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
जिला मुख्यालय केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया.
केआरके मैदान में खेला गया रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच
लखीसराय. जिला मुख्यालय केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. मुंगेर एवं शिवम एकादश के बीच खेले गये इस मैच में शिवम की टीम ने 71 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दोनों टीम के कप्तान के बीच हुए टॉस में मुंगेर के कप्तान टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. शिवम एकादश निर्धारित 20 ओवर में मात्र पांच विकेट होकर 272 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया. जिसमें गोलू का शानदार 56 गेंद पर 122 रन का आतिशबाजी पारी भी शामिल है. जिसमें निक्कू ने 14 बोलकर 41 रन जड़ा. निखिल का भी 24 गेंद पर 36 रन सराहनीय रहा. मुंगेर के सफल गेंदबाजों में राजा को दो विकेट, साहिल और विप्लव को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली. जवाब में खेलने उतरी मुंगेर की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. सूरज के 21 बॉल पर 52 रन, राहुल के 26 बॉल पर 36 रन और विकास के 17 बॉल पर 26 रन दर्शकों को बांधने में काफी हद तक सफल रहा, परंतु शेष बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन ही बना पाया. शिवम एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू ने तीन विकेट, अनवर और निक्कू ने दो-दो विकेट लेने में सफल रहे. वाईसीसी परिवार के सौजन्य से आयोजित हो रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पीटी अमन व जाहिद अख्तर अंपायरिंग कर रहे हैं. स्कोरर सनोज और गोलू है तो कमेंट्री का दायित्व मनोज मेहता और प्रिंस राज निभा रहे हैं. 56 रन पर 122 रन के बल्ले से योगदान को लेकर गोलू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. शनिवार को टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रोहित 11 स्टार लखीसराय एवं रामपुर लखीसराय के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है