मत्स्य पालक कम लागत में कर सकते हैं बेहतर उत्पादन
विशेष मछुआरा दिवस को लेकर प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित आदर्श विवाह भवन में बुधवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में मछुआरों के साथ अहम बैठक की गयी.
चानन. विशेष मछुआरा दिवस को लेकर प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित आदर्श विवाह भवन में बुधवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में मछुआरों के साथ अहम बैठक की गयी. बैठक में सरकार द्वारा मछुआरों के लिए चलायी जा रही विशेष योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा की चानन में मछली पालन करने की अपार संभावनाएं है. यहां के लोग छोटी-छोटी इकाई में भी मछली पालन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. मछली पालन की विधि जानने के लिए जिला मत्स्य कार्यालय के द्वारा प्रशिक्षण दी जायेगी. वहीं सरकार द्वारा मछुआरे के लिए चलायी जा रही बीमा योजना को लेकर मछुआरों को जागरूक किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि मत्स्य पालक कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी वर्ग के मत्स्य पालकों को नियमानुसार अलग-अलग अनुदान दिया जायेगा. डीएफओ ने कार्यक्रम में शामिल मछुआरों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार एवं प्रीति पूजा कुमारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी विकास कुमार तथा प्रताप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है