23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा-माले के कार्यकर्ता कन्वेंशन में पांच एजेंडों पर हुई चर्चा

पंजाबी मोहल्ला स्थित शिक्षक संघ भवन में भाकपा-माले का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन जिला सचिव कॉ चंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

लखीसराय. शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित शिक्षक संघ भवन में भाकपा-माले का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन जिला सचिव कॉ चंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कन्वेंशन में पांच ऐजेंडों पर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा की गयी. साथ ही सभी प्रस्ताव लेकर संकल्प भी लिया गया. पहला एजेंडा पार्टी सदस्यता नवीकरण नया भर्ती पार्टी साहित्य के वितरण को बढ़ाना, सरकार द्वारा घोषित 95 लाख लोगों को मदद करने के दो लाख रुपये के योजना को लागू करने के लिए पार्टी के द्वारा संघर्ष करना, इसके साथ गायत्री शक्तिपीठ किऊल से पथला घाट सड़क पुल निर्माण और विद्यापीठ से किऊल नदी के पश्चिम किनारे होते हुए जमुई मोड़ बाइपास सड़क निर्माण, आंदोलनकारी के समर्थन करने का प्रस्ताव लिया गया. अंत में जिला सचिव कॉ चंद्रदेव यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे सत्तारोहण के 10 दिनों के अंदर ही देश में छह सांप्रदायिक हिंसा और मॉब लिचिंग व दर्जनों ट्रेन हादसा हुए, इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और लिंचिंग अपराधियों को दंडित किया जाय. सरकार द्वारा तीन आपराधिक कानून को संसद में पास करने का कार्य पूरे तौर पर जन विरोधी जनतंत्र विरोधी और संविधान विरोधी के साथ साथ फासिस्ट कदम है, जिसे वापस लिया जाय. महंगाई बेरोजगारी के झूठे आंकड़े पेश करना और जनता को भ्रमित करना देश के भोले-भाले जनता को ठगना देश में बढ़ते हत्या, दुष्कर्म व नौकरशाही के भ्रष्टाचार के लिए यह फासिस्ट सरकार जिम्मेदार है. चंद्रदेव यादव ने आम जनता से अपील की कि उपरोक्त समस्याओं को जाने और समझें. मोदी सरकार को अगले चुनाव में हराने का संकल्प लें. कन्वेंशन में सदर अंचल सचिव शिवनंदन पंडित, सूर्यगढ़ा अंचल प्रभारी विजय सिंह, चानन अंचल प्रभारी उपेंद्र कुमार व बिंदेश्वरी मांझी, दीनदयाल यादव, मो आजाद, उमेश मांझी सत्यार्थी आदि दर्जनों कामरेडों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें