पौने दो सौ पशुओं के साथ पांच पशु तस्कर गिरफ्तार

धनबाद से बांका जाने के दौरान रामगढ़ चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 8:54 PM

धनबाद से बांका जाने के दौरान रामगढ़ चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, लखीसराय: जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने शनिवार की रात पशुओं से भरे एक कंटेनर को पकड़ जब उसकी तलाशी ली तो उसमें जरूरत से ज्यादा पशुओं को पाया. इसके बाद पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया. वहीं पीछे से पांच और कंटेनर के पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी कंटेनर को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने पशु ले जा रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जबकि अन्य पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के द्वारा शनिवार की रात रामगढ़ चौक पर एक कंटेनर को शंका होने पर रोक कर पूछताछ की तथा कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें जरूरत से ज्यादा पशु को पाया. वहीं इस दौरान पीछे से और पांच कंटेनर के पहुंचने पर पुलिस ने सभी कंटेनर को जब्त कर पूछताछ प्रारंभ की व पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान अन्य पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि छह कंटेनर से कुल पौने दो सौ पशुओं को बरामद किया गया है, जो बांका जा रहा था. जिन्हें जिम्मेदारी पर कुछ लोगों को रखने के लिए दिया गया है. वहीं मामले को एसडीपीओ व एसडीओ को देखने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं पशुओं को हलसी में रामजी साव व मनोज पासवान को सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. सभी पशुओं का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गया जिला के आयुग खान के पुत्र जाकिर खान, साहुद खान के पुत्र हसनात खान, अर्जुन यादव के पुत्र अजय यादव, मो. तसलीम के पुत्र मो. वसीम तथा भभुआ जिला निवासी रामाकांत राय का पुत्र बलवंत राय शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में पुलिस बल के कम रहने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पशु तस्कर को पकड़ने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version