कलश शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय महोत्सव होगा शुरु
सोमवार से मां भगवती सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मां भगवती मंदिर शिखर कलश पूजन महोत्सव का आगाज सोमवार से होने वाला है.
पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर में सोमवार से मां भगवती सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मां भगवती मंदिर शिखर कलश पूजन महोत्सव का आगाज सोमवार से होने वाला है. इसको लेकर व्यापक तैयारी पुरी कर ली गयी है. मंदिर परिसर में मंच, पंडाल निर्माण के साथ ही मुख्य सड़क से मंदिर प्रांगण तक आकर्षण सजाया गया है. वहीं झूले, मौत कुआं, ड्रैगन लागया गया है. मां भगवती के नव निर्मित मंदिर को आकर्षक लाइट से सजाया गया है, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र भी रहेगा. सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत होगी और शुक्रवार को पूर्णाहुति होगी. सोमवार को भगवती पूजन एवं शतचंडी महायज्ञ आरंभ भव्य कलश शोभायात्रा से की जायेगी, जिसमें हजारों कन्या एवं महिलाएं शामिल होंगी. कलश शोभायात्रा में कमेटी द्वारा सिर्फ निबंधन प्राप्त कन्या एवं महिलाएं शामिल होंगी. शोभायात्रा में कई रथ, दर्जनों डीजे व बैंड, घोड़े सहित सैकड़ों बाइक व चार पहिया वाहनों का काफिला शामिल किया जा रहा है. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण सीमा शाहा ग्रुप, कोलकाता द्वारा प्रस्तुत अनुपम झांकी व नृत्य रहेगा. शोभायात्रा अभयपुर, पीरीबाजार सहित आसपास के कई गांव का भ्रमण करते हुए वापस मां भगवती मंदिर प्रांगण पहुंचेगी. संध्या में डोली शर्मा (गया) एवं पंकज सुमन (पटना) के द्वारा भक्ति संगीतमय जबकि सीमा शाहा एंड ग्रुप के द्वारा झांकी व नृत्य पेश किया जायेगा. कार्यक्रम में एंकर के रूप में जानीमानी मॉडल व एंकर संगीता सिंह भी शिरकत करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है