डीएवी लखीसराय में पांच दिवसीय निःशुल्क समर कैंप शुरू

डीएवी लखीसराय में पांच दिवसीय निःशुल्क समर कैंप शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:28 PM

लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां प्रारंभ हो चुकी हैं, इन छुट्टियों में विद्यालय प्रबंधन द्वारा वर्ग नर्सरी से तीन तक के बच्चों के लिए निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है. 21 मई में से 25 मई तक यह कैंप चलेगा. जिसमें डांस, संगीत, वाद्ययंत्र, तैराकी, आर्ट क्राफ्ट जैसे उपयोगी कौशलों को मनोरंजक तरीके से ट्रेंड मास्टर्स द्वारा सिखाने की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार सहित अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के अलावा बच्चों को गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये, इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहता है एवं उनके भीतर अन्तर्निहित गुणों की पहचान होती है. पहले दिन समर कैंप में कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी के बच्चों के बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. कक्षा दूसरी के बच्चों द्वारा ‘बम बम भोले मस्ती में डोले’ गाने पर नित्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अभिभावकों और बच्चों का मनमोह लिया. कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लिया. कक्षा प्रथम और दूसरी के बच्चों द्वारा पियानो पर सरगम बजाने का अभ्यास कराया गया. कक्षा तीसरी के बच्चों ने रिंग टॉस खेल में भाग लिया तथा अक्षर का प्रयोग कर चित्र बनाने का अभ्यास किया पहले दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version