पांच दिवसीय शतचंडी पाठ शुरू

बड़हिया की विख्यात मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर में पांच दिवसीय शतचंडी पाठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा दिन रविवार से प्रारंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:43 PM
an image

बड़हिया. क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं टाल क्षेत्र में अधिक पैदावार को लेकर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़हिया की विख्यात मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर में पांच दिवसीय शतचंडी पाठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा दिन रविवार से प्रारंभ हो गया. पाठ का प्रारंभ करने से पूर्व आचार्य योगेंद्र झा एवं यजमान रामप्रवेश कुमार को पंचगव्य पान कराकर प्रायश्चित कर्म पूरा करवाया गया. तत्पश्चात पूर्णतः वैदिक विधि से यज्ञ आरंभ किया गया. विदित हो कि बड़हिया के कृषकों द्वारा कृषि कर्म की उन्नति एवं अभीष्ट फल प्राप्ति के लिए प्रत्येक वर्ष शतचंडी पाठ का आयोजन किया जाता रहा है. पाठ में पंडित विनय कुमार झा, ललित झा, श्रवण झा, राहुल झा, पवन पांडेय, सुदर्शन झा, सुजीत झा, बिट्टू झा, मुकेश ठाकुर, प्रभाकर पांडेय, कृष्णभूषण झा, अरुण पाठक, कृष्ण मुरारी पांडेय आदि सहित अन्य विद्वान पाठक एवं जापक के रूप में हिस्सा ले रहे हैं. यज्ञ के आयोजन में अनिल कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version