पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू

बिहार राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का टाउन हॉल में सोमवार को शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:10 PM

लखीसराय. बिहार राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का टाउन हॉल में सोमवार को शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, कला संस्कृति सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान, अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव सह ऑल इंडिया शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, निर्णायक नंदकिशोर, महिला निर्णायक किरण देवी, मनीष कुमार, हिमांशु कुमार, शिवप्रिय भारद्वाज, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, सचिव संजय कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष अमरजीत प्रजापति आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला शतरंज संघ की ओर उपस्थित सभी जिला प्रशासनिक पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एडीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद यह आश्वस्त किया कि किसी भी कोई खिलाड़ी को कोई दिक्कत ना हो. उसके लिए संबंधित लोगों को दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लखीसराय जैसे छोटे जिले में राज्य स्तरीय शतरंज होना वह भी 20 जिलों से खिलाड़ी आकर भाग लेना लखीसराय के जिले के गौरव की बात है. यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक नौ चक्रो में खेला जायेगा. प्रतियोगिता में 30 हजार रुपये की नगद राशि ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दिया जायेगा. प्रतियोगिता के प्रथम चार विजेता खिलाड़ी को लखीसराय जिला शतरंज संघ के द्वारा नेशनल खेल खेलने के लिए भेजा जायेगा. इस खेल का मुख्य आकर्षण लखीसराय के चार वर्षीय कृष्णा रही. जिसके इस खेल भावना का जिला प्रशासन ने भी बहुत सराहना किया और उन्होंने अपने गोद में उठाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version