नदियामा गांव में शॉर्ट-सर्किट से पांच घरों में लगी आग

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भमरिया के नदियामा महादलित टोला की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:24 PM

रामगढ़ चौक. लखीसराय-शेखपुरा पथ पर स्थित प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भमरिया के नदियामा महादलित टोला में गुरुवार को 11 हजार वोल्ट की तार के पेड़ से टकराने के कारण तार के पेड़ में आग लग गया एवं वहां से सीधा आग पछुआ हवा के कारण महादलित के घरों को भी चपेट में ले लिया. जिससे पांच महादलित परिवार के पांच घरों में आग लग गयी. जिससे अनाज, वस्त्र एवं अन्य कई तरह की सामग्री जलकर राख हो गयी. वहीं पानी टंकी को भी आग ने अपने चपेट में लिया. जिससे पानी टंकी में लगे पाइप एवं कवर वाला विद्युत तार को भी जला दिया. जिनके घरों में आग लगी उनमें गोपाली मांझी के पुत्र दासो मांझी, किशुन मांझी के पुत्र कारु मांझी, दूसरा पुत्र गोपाल मांझी, केदार मांझी के पुत्र अनिल मांझी एवं बैजू मांझी के पुत्र कार्तिक मांझी का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार मोहन उर्फ मोहन टोपो, उप मुखिया दिनकर कुमार, पूर्व सरपंच मुरलीधर सिंह, कुंदन कुमार उर्फ मोटा भाई आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि महादलितों के घर में आग लगने से उन लोगों के खाने-पीने एवं पहनने की सभी सामग्री जलकर राख हो गया है. इस संबंध में रामगढ़ चौक अंचलाधिकारी निशांत कुमार उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद सरकार के द्वारा निहित व्यवस्था के तहत लाभ दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version