लखीसराय. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान एक शराबी व पांच शराब तस्करों को 29 लीटर महुआ शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि चानन थाना क्षेत्र के कछुआ में छापेमारी के दौरान बासकुंड निवासी भीखो कोड़ा के पुत्र सह बाइक चालक पप्पू कोड़ा, तितायचक वार्ड नंबर दस निवासी ओमप्रकाश पासवान के पुत्र अमित कुमार पासवान, महेशपुर नावसी रवींद्र पासवान के पुत्र बंटी कुमार को 25 लीटर महुआ शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं लखीसराय थाना क्षेत्र के जोकमैला में छापेमारी के दौरान जोकमैला वार्ड नंबर 18 निवासी शंकर केवट के पुत्र जितु केवट को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि चानन थाना क्षेत्र के धनवो में छापेमारी के दौरान झारखंड राज्य के धनबाद जिला के कतरासगढ़ बाघमारा निवासी सह चानन थाना क्षेत्र के भंडार के हाल मोकाम निवासी गणेश दास के पुत्र जितेंद्र कुमार को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसी जगह से भंडार गांव निवासी केदार दास के पुत्र दीपक कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने व मेडिकल जांच कराने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
18 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार
लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार हसनपुर के पास 18 लीटर देसी शराब बरामद किया गया, जबकि कारोबारी फरार हो गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है